हड़ताल से बिहार के तीन बड़े अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप

हड़ताल से बिहार के तीन बड़े अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप

 पटना 
 
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक के विरोध में आज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के रेजिडेंट चिकित्सकों के भी शामिल हो जाने से बिहार के तीन बड़े अस्पतालों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) और पीएमसीएच में स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप पड़ चुकी हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) की बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने यहां बताया कि राजधानी पटना के पीएमसीएच के रेजिडेंट चिकित्सकों ने एनएमसी के विरोध में जारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में आज शामिल हो गए वहीं डीएमसीएच, दरभंगा के चिकित्सक शुक्रवार को हड़ताल में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि एम्स, पटना के रेजिडेंट चिकित्सक इस हड़ताल में गुरुवार को शाम पांच बजे शामिल हुए। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के रेजिडेंट चिकित्सक भी हड़ताल पर थे लेकिन बाद में मानवता के आधार पर हड़ताल वापस ले लिया।

वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बिहार इकाई के सचिव डॉ. ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि वह आईएमए के निवार्चन आयुक्त एवं बिहार आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद के साथ कल शाम आईएमए कार्य समिति की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चिकित्सकों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।