अनुष्का के सामने बोले शाहरुख, विराट कोहली से तो मेरी शादी होनी चाहिए थी

अनुष्का के सामने बोले शाहरुख, विराट कोहली से तो मेरी शादी होनी चाहिए थी

बॉलिवुड इन दिनों में शादी का माहौल है। हर कोई रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी की चर्चा कर रहे हैं। 'जीरो' के ट्रेलर लॉन्च पर भी शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ से सवाल किया गया कि इस जनरेशन की हिरोइन में धूमधाम से शादी करने की शुरुआत अनुष्का ने की, बाद में सोनम कपूर, नेहा धूपिया ने उसी तरह इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया। जल्द ही रणवीर-दीपिका और प्रियंका-निक भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। क्या बधाई देंगे?

सवाल सुनकर शाहरुख ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, लेकिन कटरीना ने बड़ी समझदारी से बात को संभाला और सवाल की अहमियत को समझ कर कहा, 'मैं समझ गई,आप क्या पूछना चाहते हैं, दरअसल अनुष्का ने जिस तरह बेहद शानदार ढंग से अपनी शादी की, वह अद्भुद था, वह शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं।'

कटरीना यह सब अपने बगल में बैठी अनुष्का की ओर देखकर कह रही थीं, कटरीना की बात सुन कर अनुष्का ने उन्हें कई बार फ्लाइंग किस करते हुए अपना प्रेम जताया। कटरीना ने आगे कहा, 'इनकी जोड़ी (विराट-अनुष्का) को देख कर हम सब फिर से प्यार करने के लिए बेहद इंस्पायर हुए। शादी के जोड़े में अनुष्का की तस्वीर देखकर लगा वॉव, अनुष्का कितनी सुंदर लग रही हैं, तस्वीर देखकर मैं भावुक भी हो गई थी। अनुष्का की वह तस्वीर फिर से प्यार करने के लिए प्रेरित करती है।'

कटरीना की बात सुनकर शाहरुख ने फिर मजाक में कहा, 'मुझे भी ऐसी ही फीलिंग हुई थी, मुझे लगा था कि विराट कोहली से तो मेरी शादी होनी चाहिए थी।' शाहरुख की बात सुनकर अनुष्का और कटरीना सहित हॉल में मौजूद सैकड़ों लोग जमकर हंस पड़े। वैसे बाद में शाहरुख ने रणवीर-दीपिका को बधाई दी, लेकिन प्रियंका चोपड़ा का नाम नहीं लिया।