अर्जुन काधे को टाटा ओपन महाराष्ट्र में वाइल्ड कार्ड
पुणे
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के उप विजेता और स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काधे को गुरुवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रा में प्रवेश के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया। यह भारत की मेजबानी में होने वाली एकमात्र एटीपी विश्व टूर प्रतियोगिता है। चौबीस वर्षीय अर्जुन के अलावा देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन भी मुख्य ड्रा में हिस्सा लेंगे। काधे ने केपीआईटी-एमएसएलटीए चैलेंजर के पहले दौर में रामकुमार को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। यह एटीपी 250 प्रतियोगिता बालेवाड़ी खेल परिसर में 31 दिसंबर से शुरू होगी। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी केविन एंडरसन, सातवें नंबर के मारिन सिलिच और गत चैंपियन जाइल्स सिमोन (30) एकल वर्ग में हिस्सा लेने वाले शीर्ष खिलाड़ी हैं। दुनिया के 25वे नंबर के खिलाड़ी कोरिया के ह्योन चुंग और 45वें नंबर के ट्यूनीशिया के मलिक जजीरी भी सत्र के इस पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।