अल्पसंख्यकों और दलितों पर हर्ष मंदर के बयान की वजह से व्याख्यानमाला में हंगामा
इंदौर
अभ्यास मंडल की व्याख्यानमाला में पूर्व आईएएस हर्ष मंदर के बयान पर खासा हंगामा हो गया। दरअसल अपने संबोधन के दौरान हर्ष मंदर ने कहा था कि चुनाव के बाद अल्पसंख्यक और दलितों का बराबरी का हक खतरे में है।अब भारत देश को हिंदू राष्ट्र के रूप में तैयार करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही जनता के दिल और दिमाग में बंटवारा करने की कोशिश शुरू होगी।
व्याख्यानमाला का आयोजन स्थानीय जाल सभागृह में किया गया था। मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस और अब सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के भाषण के बाद श्रोताओं में बैठे कुछ लोग मंच के सामने खड़े हो गए और मॉब लिंचिंग, गांधी हत्या जैसे विषय पर व्यक्त किए गए विचारों पर आपत्ति लेते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जैसे-तैसे आयोजकों ने मामला शांत किया।
हालांकि हर्ष मंदर का कहना था कि भाषण में उन्होंने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं, उस पर लोग सहमत या असहमत हो सकते हैं।