IDA के सब इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा, कैश और सोना चांदी बरामद

IDA के सब इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा, कैश और सोना चांदी बरामद

इंदौर
इंदौर में आज लोकायुक्त की टीम ने इंदौर विकास प्राधिकरण के एक सब इंजीनियर और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापा मारा. ऐसी खबर है कि सब इंजीनियर करोड़ों का आसामी है. घर में लाखों की नगदी और कई किलो सोना-छापा पड़ते ही बरामद कर लिया गया.

इंदौर लोकायुक्त की टीम ने इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानन्द पाटीदार के घर पर छापा मारा. उनके साथ उनके भाई रमेशचन्द्र पाटीदार के घर पर भी रेड मारी गयी. रमेशचंद्र बिल्डर हैं. लोकायुक्त की टीम शहर के स्कीम नम्बर 78 अरण्य नगर सहित 9 ठिकानों पर सुबह 6 बजे पहुंच गयी थी. छापा पड़ते ही लोकायुक्त की टीम के हाथ सब इंजीनियर के घर में रखे 25 लाख नगदी और 2 किलो सोना और 3 किलो चांदी लग गए. छापे में सब इंजीनियर के घर से करोड़ों की बेनामी संपत्ति का ख़ुलासा होने की उम्मीद है. छापे की कार्रवाई अभी जारी है.

एक अन्य कार्रवाई में  दिल्ली से आयी डीआरआई की टीम ने सागर जूस सेंटर पर छापा मारा.जूस के इस सेंटर पर अवैध रूप से पशु-पक्षी रखे जाने की ख़बर मिली थी. टीम को यहां कई देसी-विदेशी प्रजाति के पशु-पक्षी मिले.