इस बीजेपी लीडर के विरोध में आज मध्य प्रदेश बंद रखेगी सिंधी पंचायत
इंदौर
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज ने आज प्रदेश व्यापी बंद बुलाया है. समाज के लोग भोपाल में धरना देकर दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे.
रामेश्वर शर्मा भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और इस बार फिर इसी सीट से प्रत्याशी हैं. इस सीट से कांग्रेस ने सिंधी समाज के सदस्य नरेश ज्ञानचंदानी को अपना प्रत्याशी बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान रामेश्वर शर्मा ने उन्हें निशाना बनाते हुए सिंधी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी की थी. सिंधी समाज गुस्से में है. उसी के विरोध में वो आज ये बंद और धरना कर रहा है.
सिंधी सेंट्रल पंचायत ने रामेश्वर शर्मा को बीजेपी से बर्ख़ास्त करने की मांग की है. पंचायत भोपाल में नीलम पार्क पर बुधवार की सुबह 11 बजे धरना देगी. भोपाल के कई व्यावसायिक संघों ने सिंधी सेंट्रल पंचायत को अपना समर्थन दिया है. भोपाल के व्यवसायी दोपहर 2 बजे तक भोपाल बंद रखेंगे. धरने में शामिल होने के लिए कटनी, जबलपुर, सतना, रीवा, इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों से लोग आ रहे हैं. इनके साथ ही छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कुछ अन्य प्रदेशों से भी सिंधी समाज के लोग भोपाल आ रहे हैं.
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी के मुताबिक प्रदेश में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. कटनी में भी एक विधायक ने सिंधी समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं. ऐसी घटनाएं फिर न हों इसलिए सिंधी समाज ये प्रदेशव्यापी धरना दे रहा है.
रामेश्वर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में पूरे प्रदेश में समाज प्रदर्शन कर रहा है. रीवा, सतना में सिंधी समाज के लोगों ने रामेश्वर पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. पूरे प्रदेश के सिंधी समाज के लोग भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से मिल कर भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. सतना, कटनी, रीवा, ग्वालियर, उल्ल्हास नगर, भाव नगर, अहमदाबाद सहित कई जगहों पर समाज के लोग रामेश्वर शर्मा का पुतला फूंक चुके हैं.