आईएसएल: जीत के साथ ब्रेक पर जाना चाहेंगे गोवा, नार्थईस्ट

आईएसएल: जीत के साथ ब्रेक पर जाना चाहेंगे गोवा, नार्थईस्ट

पणजी
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का तीसरा ब्रेक 17 दिसम्बर से शुरू हो रहा है और इससे पहले शुक्रवार को एफसी गोवा टीम अपने घर में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का सामना करेगी। इस सीजन में अब तक आठ गोल और पांच एसिस्ट कर चुके फेरान कोरोमिनास इस मुकाबले के माध्यम से नार्थईस्ट के कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे को पीछे छोड़ना चाहेंगे,जिनके नाम भी आठ गोल हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि न तो ओग्बेचे और ना ही कोरो ने पिछले तीन मैचों में गोल किए हैं। इससे इनकी टीमों के प्रदर्शन पर असर पड़ा है और नार्थईस्ट तथा गोवा को बीते तीन मैचों से जीत नहीं मिली है। इसके बावजूद गोवा इस सीजन में सबसे अधिक 22 गोल करने वाली टीम है। नार्थईस्ट इस मामले में इतनी अच्छी नहीं है लेकिन उसका गोल अंतर गोवा के बराबर है। पिछले चार मैचों में गोवा ने अंक गंवाए हैं और पहला गोल खाया है। इसके बाद वह बराबरी करने के लिए संघर्ष करती दिखी है। गोवा को अपनी इस कमी पर जीत हासिल करनी होगी और जीत की पटरी पर लौटना होगा। नार्थईस्ट की टीम घर से बाहर पांच मैचों से अजेय है और इस दौरान अधिकतम 15 में से उसने सिर्फ दो अंक गंवाए हैं। हाईलैंर्ड्स नाम से मशहूर इस टीम का डिफेंस भी अच्छा खेल रहा है और इसने सिर्फ नौ गोल खाए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि यह टीम गोवा के शानदार फारवर्ड लाइन के खिलाफ कैसा खेलती है? गोवा अगर जीतती है तो वह टॉप-4 में लौट आएगी। दिल्ली पर जमशेदपुर की जीत के कारण वह अभी पांचवें स्थान पर खिसक गई है।