आईपीएल मैच - दर्शक चार स्थानों पर खड़े कर सकेंगे वाहन

इंदौर
आईपीएल में शुक्रवार को किंग्स इलेवन और मुंबई इंडियंस के बीच उषाराजे स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। दर्शकों को स्टेडियम पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था में बदलाव किया है। मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए चार स्थानों पर वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है।

यहां कर सकेंगे पार्किंग

- बाल विनय मंदिर स्कूल

- एसजीएसआईटीएस कैंपस

- विवेकानंद स्कुल

- पंचम की फैल स्थित मैदान

- भंडारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन बाल विनय मंदिर एवं एसजीएसआईटीएस कॉलेज में पार्क कर सकेंगे ।

- अटल द्वार, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस, एबी रोड की ओर से जंजीरवाला चौराहा की ओर आने वाले दर्शक अपने वाहन पंचम की फैल स्थित मैदान पर खड़े कर सकेंगे।

रेस कोर्स रोड पर जाने से बचें

यातायात पुलिस ने आम लोगों को सलाह दी है कि वे शाम 4 से रात 12 बजे तक रेसकोर्स रोड पर जाने से बचें। अधिकारियों के मुताबिक इंडस्ट्री हाउस से लैंटर्न चौराहे की ओर जाने वाले मैच के दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। जंजीरवाला चौराहे से लैंटर्न चौराहे का उपयोग सिर्फ मैच देखने आए दर्शक व पासधारक वाहन ही कर सकेंगे।