आपको मिलेगा प्रॉफिट कहकर ठग लिए 4.50 लाख
नई दिल्ली
पंजाब नैशनल बैंक से रिटायर्ड सीनियर मैनेजर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उन्हें इस बात का झांसा दिया गया कि एलआईसी को कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान 437 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था और एलआईसी की बोर्ड ने इस प्रॉफिट को पॉलिसी होल्डर के बीच बांटने का फैसला लिया है। पूर्व सीनियर मैनेजर को वह प्रॉफिट तो मिला नहीं, जबकि उनके 4.50 लाख रुपये और ठग लिए गए।
ठगी का अहसास होने पर उन्होंने ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार ठाकुर परिवार के साथ गुड़गांव सेक्टर 22 बी में रहते हैं। वह पंजाब नैशनल बैंक से सीनियर मैनेजर रिटायर्ड है। ओखला स्थित ब्रांच में उनका अकाउंट है।
दिया लाखों के फायदे का लालच
उनके पास एक कॉल आई कॉलर ने बताया कि वह नरीमन पॉइंट मुंबई स्थित एलआईसी ऑफिस से बोल रहे हैं। कॉलर ने पीड़ित की पॉलिसी की पूरी डीटेल बताने के साथ साथ उन्हें यह भी बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान एलआईसी को 437 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। अब एलआईसी के बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि यह प्रॉफिट पॉलिसी होल्डर के बीच बांट दिया जाए। इतना ही नहीं इसमें सीनियर सिटीजन को सबसे ऊपर रखा गया है। इससे हर पॉलिसी होल्डर को बैठे बिठाए लाखों रुपये का फायदा हो जाएगा।
पीड़ित कॉलर के बुने जाल में फंस गए। कॉलर ने उनसे सबसे पहले मैसर्स एक्साड इंश्योरेंस लिमिटेड के नाम पर 30,000 रुपये का चेक काटने के लिए कहा। पीडित ने इस रकम का भुगतान चेक से कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से अलग-अलग प्रोसेस के नाम पर उनसे 4.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। इतनी रकम ऐंठने के बाद भी वह लगातार और पैसों की डिमांड करता रहा। तब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ।
उन्होंने आरोपी को पैसे देने बंद करने के बाद थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ज्यादातर रकम प्रीत विहार के निर्माण विहार स्थित सिंडीकेट बैंक से आरोपी द्वारा बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर की गई। उन्होंने पुलिस को उन कंपनियों के नाम भी बताए जिनके अकाउंट में पीड़ित से रकम ट्रांसफर कराई गई। पुलिस ने रिटायर्ड सीनियर बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।