इंदौर में फ्लाइट के अंदर हंगामा, एयर हॉस्टेस ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

इंदौर
 इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से इंदौर पहुंची फ्लाइट आधे घंटे से ज्यादा समय तक रनवे पर ब्लैक आउट पोजिशन में खड़ी रही। यह भी सामने आया है कि फ्लाइट अपने समय 11:50 से आधे घंटे लेट पहुंची थी।

इस बीच एक एयर हॉस्टेस ने यात्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, इस पर यात्री ने कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और उसने उल्टी आने पर एयर हॉस्टेस को पीछे हटाया था। इस बीच सभी यात्री उस यात्री के पक्ष में उतर आए जिस पर एयर हॉस्टेस ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।