इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर के 3 आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने राजधानी से इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से हथियार और ग्रेनेड बरामद किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही आंतकियों के दिल्ली में घुसने की खबर दी थी और तस्वीरें भी जारी की थीं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिन दो की दिल्ली पुलिस ने फोटो जारी की थी क्या वो गिरफ्तार आतंकी ही हैं।
इस मामले में दिल्ली पुलिस और आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने पिछले हफ्ते से राजधानी में सर्च ऑप्रेशन चला रखा था जिसके तहत कई गेस्ट हाउस और होटलों में संदिग्धों की तलाश की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले खूफिया एजेंसियों ने राजधानी सहित पंजाब में आतंकियों की घुसपैठ के बारे में अलर्ट जारी किया था और कहा था कि आतंकी भारत में किसी बड़े गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं।