बड़ी कंपनियों ने नहीं लिया हिस्सा, इस बार मेले में लुभाने वाला कुछ नहीं
नई दिल्ली
38वें ट्रेड फेयर में कारोबारी पिछले दो दिनों से कुछ नए और इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स ढूंढ रहे हैं। लेकिन मेले में उन्हें ऐसा कुछ दिख नहीं रहा। कारोबारी एक स्टॉल से दूसरे स्टॉल का चक्कर लगा रहे हैं और आखिरकार मेले में कई घंटों तक घूमने के बाद मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। आईटीपीओ अफसरों का कहना है कि इस बार मेले में इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स नहीं आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस बार जगह कम होने के चलते बड़ी कंपनियों ने भाग ही नहीं लिया है।
मेला इंचार्ज हेमा मैती के अनुसार, 'इस बार महज 23,000 वर्ग मीटर एरिया में मेले का आयोजन किया गया है। इसलिए ज्यादातर लोगों को छोटी जगह ही अलॉट की गई है। बड़ी कंपनियां इतने स्पेस से संतुष्ट नहीं थीं। इसलिए ज्यादातर बड़ी कंपनियों ने भाग नहीं लिया है। ऐसे में लोगों को कुछ नए प्रॉडक्ट्स भी देखने को नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा मेले का थीम रूरल इंटरप्राइज है। इसमें भी कुछ इनोवेटिव की खास गुंजाइश नहीं।'
उन्होंने कहा, 'लेकिन अगले साल लोगों की ये शिकायतें दूर हो जाएंगी। अगले साल मेले का आयोजन 1 लाख 5 हजार वर्ग मीटर एरिया में होगा और मेले के लिए पर्याप्त स्पेस होगा। ऐसे में बड़ी कंपनियां भी आएंगी और स्टार्टअप शुरू करने वाले लोग भी आएंगे। नए स्टार्टअप शुरू करनेवाले लोगो के आने से मेले में नए और इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स भी देखने को मिलेंगे।'
आईटीपीओ अफसरों का कहना है कि जिस तरह से पिछले साल मेले की थीम स्टार्टअप थी। उसी तरह से अगले साल भी कुछ ऐसी ही थीम तैयार की जाएगी कि मेले में आकर्षण बना रहे। यह भी हो सकता है कि स्मार्ट सिटी थीम बनाई जाए, जिसमें कई बेहतरीन कंपनियां भाग लें और लोगों को कुछ बेहतरीन प्रॉडक्ट्स देखने को मिलें।