इस शो में कैमियो भूमिका निभाती दिखेंगी अभिनेत्री रिंकू करमरकर

इस शो में कैमियो भूमिका निभाती दिखेंगी अभिनेत्री रिंकू करमरकर

मुंबई
अभिनेत्री रिंकू करमरकर टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज- प्यार की एक ढिंचैक कहानी’ शो में कैमियो भूमिका निभाती दिखेंगी। शो की कहानी शिवांश सिंह ओबेरॉय (नकुल मेहता) और पुलिस अधिकारी अदिति देशमुख (मंजिरी पुपाला) पर केंद्रित है।

धारावाहिक में रिंकू नकारात्मक भूमिका में दिखेंगी, वह शिवांश और उनके परिवार में हलचल पैदा करती नजर आएंगी।

रिंकू ने कहा, ‘‘मैं इस शो में अंगद (संकेत चोकसी) की आंटी की भूमिका में हूं, जो ओबेरॉय परिवार को तहस-नहस करेगी। मैं हमेशा अलग-अलग किरदारों के साथ प्रयोग के अवसर तलाशती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं डेढ़ साल के अंतराल के बाद इस तरह के एक दिलचस्प किरदार के साथ छोटे पर्दे पर वापस आने के लिए रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस किरदार में मुझे पसंद करेंगे और इशकी प्रशंसा करेंगी।’’ रिंकू करमरकर कई लोकप्रिय टीवी शो में काम कर चुकीं हैं, इनमें ‘कहानी घर घर की’ भी शामिल है।