इस स्कूल में फीस के रूप में जमा करते हैं कचरा, मिलती है मुफ्त शिक्षा, यूनिफॉर्म और किताबें

इस स्कूल में फीस के रूप में जमा करते हैं कचरा, मिलती है मुफ्त शिक्षा, यूनिफॉर्म और किताबें

गया
बिहार के गया जिले में एक स्कूल ऐसा भी है, जहां बच्चों को फीस नहीं देनी पड़ती है। ये बच्चे रास्ते में पड़े हुए कचरे की बीनकर लाते हैं और स्कूल में जमा करते हैं। बच्चों को ना सिर्फ शिक्षा मिलती है बल्कि उन्हें मुफ्त में किताब, यूनिफॉर्म और मिड डे मील भी दिया जाता है। इस तरीके से स्कूल और आसपास के गांव भी साफ सुथरे रहते हैं और बच्चों को सफाई की प्रेरणा मिलती है।

गया जिले के सेवाबीघा गांव में स्थित स्कूल का नाम पदमपानी स्कूल है। यहां के बच्चे फीस के रूप में कचरा जमा करते हैं। रोज स्कूल आते समय ये बच्चे कचरा बीनकर लाते हैं। बच्चों का कहना है, 'हम फीस के रूप में कचरा बीनकर लाते हैं, जिसे बाद में रीसायकलिंग के लिए भेजा जाता है। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ हमें प्रकृति का महत्व भी सिखाया जाता है।'


स्कूल के वाइस प्रेजिडेंट दीपक कुमार इस बारे में कहते हैं, 'हमने यह स्कूल 2014 में शुरू किया था और अब यहां 250 बच्चे हो गए हैं। हम बच्चों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त यूनिफॉर्म, मुफ्त किताब और मिड डे मील देते हैं। हमारा फोकस साफ और स्वच्छ वातावरण बनाने पर है। हम इस स्कूल को डोनेशन पर चला रहे हैं।'