उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 87 अंकों की मजबूती के साथ खुला

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 87 अंकों की मजबूती के साथ खुला

मुंबई
ऑटोमोबाइल तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों की खरीदारी की वजह से शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 87.37 अंकों (0.23%) की बढ़त के साथ 37,935.02 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.10 अंकों (0.17%) के उछाल के साथ 11,290.40 पर खुला।

बुधवार को शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 135 अंक लुढ़ककर करीब 37,848 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 60 अंक गिरकर 11,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो सात कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, वहीं एनएसई पर 33 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली चल रही थी। सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 158.84 अंकों (0.42%) की बढ़त के साथ 38,006.49 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 21.25 अंकों (0.19%) की तेजी के साथ 11,292.55 पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.06 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.40 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.36 फीसदी, पावरग्रिड में 1.07 फीसदी तथा यस बैंक में 1.01 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 4.28 फीसदी, एशियन पेंट में 3.44 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.19 फीसदी, एचडीएफसी में 1.94 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 1.19 फीसदी का उछाल देखा गया।