पंजाब ने आलू किसानों के लिए की भाड़ा सब्सिडी की घोषणा

पंजाब ने आलू किसानों के लिए की भाड़ा सब्सिडी की घोषणा

 
चंडीगढ़

 पंजाब सरकार ने शनिवार को राज्य के परेशान आलू उत्पादक किसानों को पांच करोड़ रुपये की भाड़ा सब्सिडी जारी करने की घोषणा की ताकि वह राज्य से बाहर अपनी आलू की उपज को बेच सकें।  एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यहां यह घोषणा की।

आलू उत्पादक किसानों को समर्थन देने वाले कई कदमों की घोषणा करते हुए सिंह ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि आलू किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।   इसके अलावा सिंह ने संबंधित विभाग को आदेश दिया कि पंजाब कृषि उद्योग निगम को जारी भाड़ा सब्सिडी की मदद से आलू के निर्यात के लिए पहल करें।