एक ही सिरिंज से नशा करना पड़ा भारी, 8 युवक HIV पॉजिटिव

श्योपुर
मध्य प्रदेश के युवा भी नशे के शिकार हो रहे हैं। अलग अलग तरह के नशे करने से बीमारियां भी बढ़ रही हैं। और युवक अपनी जवानी नर्क की ओर धकेल रहे हैं। ताजा मामला श्योपुर जिले का है। यहां एक ही इंजेक्शन से स्मैक लेने वाले आठ युवकों में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है इन युवकों ने एक ही सिरिंज से नसों में कई दिनों तक इंजेक्शन लगाए। जांच में आठों को एड्स की पुष्टि हुई है। सभी युवक बड़ौदा तहसील के रहने वाले हैं। यह मामला सामने आने के बाद बताया जा रहा है ऐसे और भी केस होने की संभावना है।
दरअसल, नशो की जद में आए युवक नए नए तरीके आजमा रहे हैं जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बताया जा रहा है स्मैक के नशो को बढ़ाने के लिए युवक एविल का इंजेक्शन स्मैक के साथ मिलाकर नसो में लगा रहे हैं। बता दें एविल का इंजेक्शन एलर्जी, खुजली, इंफेक्शन व दवाओं के रिएक्शन के मरीजों को लगाया जाता है। लेकिन स्मैक के साथ इसे लगाने के भयानक नतीजे भी हो सकते हैं। यह नशे के साथ मिलकर लगाने से जान तक जा सकती है।
इस इंजेक्शन से स्मैक का नशा कई गुना तेज हो जाता है। आदी युवक एक ही सिरिंज से इंजेक्शन लगाते हैं। श्योपुर, बड़ौदा व चन्द्रपुरा क्षेत्र के अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक स्मैक के आदी लोगों को बिना किसी डॉक्टर की सलाह के एविल इंजेक्शन बेच रहे हैं। अंतर यह है कि 10 रुपए का यह इंजेक्शन मेडिकल संचालक 50 रुपए में नशेड़ियों को बेच रहे हैं।
एड्स मरीजों के काउंसलर चन्द्रशेखर दुबे ने बताया कि जेल में शिविर लगाकर हमने कैदियों की जांच की थी। वहां स्मैक के एक आदी को जांच में एड्स निकला। उसकी काउंसलिंग में पता चला कि यह एक ही सिरिंज से कई युवक नशे का इंजेक्शन लगाते थे। जो आठ युवक इंजेक्शन लगाते थे उन सभी की जांच की तो आठों एड्स पीड़ित मिले। इनकी काउंसलिंग व इलाज चल रहा है।