ऑस्ट्रेलिया 235 पर सिमटा, भारत को 15 रनों की बढ़त
एडिलेड
India vs Australia (IND vs AUS) 1st Test, Day 3 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी. ट्रेविस हेड (72) और जोश हेजलवुड (0) को मो. शमी ने दो लगातार गेंदों पर लौटाया. दोनों कैच ऋषभ पंत ने पकड़े. इसके साथ ही पंत ने पारी में छह कैच लपके. भारत को 15 रनों की बेशकीमती बढ़त मिल गई.
ऋषभ पंत भारत की ओर से टेस्ट पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले में विकेटकीपर बन गए. महेंद्र सिंह धोनी ने 2009 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 6 कैच लपके थे.
मिशेल स्टार्क (15) को जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. विकेटकीपर पंत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में चौथा कैच पकड़ा. बुमराह ने तीसरा विकेट लिया. 204 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लगा.
तीसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण खेल भारतीय समयानुसार सुबह 6.15 बजे शुरू हुआ था. इसके बाद भी बारिश से खेल रुका.
कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 191/7 रन बनाए. ट्रेविस हेड (61) और मिशेल स्टार्क (8) क्रीज पर थे.
दूसरे दिन भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. ईशांत शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की ओर से बनाई गई पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे थी.