औद्योगिक उत्पादन में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली
कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद देश में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की दर में जबरदस्त उछाल आया है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मई महीने के आईआईपी में 29.3 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, औद्योगिक गतिविधियों के आरंभ होने और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग निकलने से यह वृद्धि दर्ज की गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन मई 2021 में 34.5 फीसद बढ़ा।
वहीं, इस दौरान खनन उत्पादन 23.3 फीसद और बिजली उत्पादन 7.5 फीसद बढ़ा। गौरतलब है कि मई 2020 में आईआईपी में 33.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। कोरोना महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन पिछले साल मार्च से बुरी तरह प्रभावित हुआ था जिसके चलते 18.7 फीसद की गिरावट आई थी। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में यह 57.3 फीसद कम हो गया था। पिछले साल फरवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.2 फीसद रही थी।
पिछले साल अप्रैल में 57.3% की गिरावट आई थी
कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पिछले साल मार्च के अंतिम दिनों में लॉकडाउन लगाया था। उसके चलते तब औद्योगिक उत्पादन में 57.3% की तेज गिरावट आई थी। मई महीने में भी 33.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, बाद में लॉकडाउन खुलने से स्थिति में सुधार आई थी।