नागपुर वनडे: इंडिया के हर्षित राणा का अनोखा रिकॉर्ड, तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

नागपुर। भारतीय टीम की इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में है। नागपुर वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाजी का नेतृत्व मोहम्मद शमी ने किया। वहीं वनडे में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा पूरे मैच में छाए रहे। हर्षित ने टीम इंडिया के लिए मैच में 7 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
वालिंग के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
हर्षित ने अपने डेब्यू मैच में अच्छी वालिंग के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हर्षित भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों के डेब्यू मैच में तीन-तीन विकेट झटके हैं। हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपनी डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं दूसरी में वह सिर्फ 1 हासिल कर सके थे।
कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हुआ टी20 डेब्यू
टेस्ट डेब्यू के बाद हर्षित राणा को टी20 में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा। टी20 में हर्षित का डेब्यू कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में डेब्यू हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जब शिवम दुबे को सिर में चोट लगी थी तो हर्षित को उनकी जगह खेलने का मौका मिला। ऐसे में हर्षित ने भी इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए टीम इंडिया के लिए डेब्यू में 3 विकेट अपने नाम कर लिए।
हर्षित ने रच दिया इतिहास
वहीं अब नागपुर में हर्षित को जब वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिला तो उसमें उन्होंने कमाल करते हुए तीन सफलता हासिल की। इस तरह हर्षित भारत की तरफ से टेस्ट, टी20 और वनडे डेब्यू में तीन-तीन विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया।