कुख्यात शूटर राकेश यादव पुलिस हिरासत से हथकड़ी समेत फरार, हत्या और लूट का है आरोपी
समस्तीपुर
समस्तीपुर सिंघिया थाना क्षेत्र में सीएसपी कर्मी नीतीश कुमार की हत्या व लूट मामले में गिरफ्तार कुख्यात शूटर राकेश यादव दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस की हिरासत से हथकड़ी समेत फरार हो गया। समस्तीपुर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर कुशेश्वरस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के लिए चलाये गए अभियान में समस्तीपुर पुलिस भी शामिल थी। बताते हैं कि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर उसका हथियार बरामद करने व उसके एक सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बीती रात उसे कुशेश्वरस्थान के ही चिगरी गांव लेकर जा रही थी। उसी दौरान राजघाट चौक पर वह पुलिस की गाड़ी से कूद कर हथकड़ी समेत फरार हो गया।
समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दरभंगा पुलिस की हिरासत से भागा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर पुलिस ने इनपुट दिया था। इधर, बताया गया है कि लूट व हत्या के अलावा दर्जनों आपराधिक मामले में दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया पुलिस को उसकी तलाश थी। वह इन जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी थी। समस्तीपुर की पुलिस उसे सिंघिया के सीएसपी कर्मी नीतीश की हत्या व लूट मामले में सरगर्मी से तलाश रही थी।