गाजा में तीन फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत, 316 घायल

गाजा में तीन फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत, 316 घायल

 
गाजा

पूर्वी गाजा पट्टी में शनिवार को इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में कम से कम तीन फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए तथा 316 लोग घायल हुए हैं। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्रा ने बताया कि इजरायल की सीमा के पास स्थित खान यूनिस शहर में इजरायली सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए तथा 316 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तीन लोग मारे गए तथा 316 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 64 लोगों को गोली लगी है, 16 लोग रबर की गोलियों के घायल हुए हैं तथा अन्य लोग आंसू गैस के गोले से घायल हुए हैं।’’