ग्लोबल संकेत कमजोर, डाओ 508 अंक नीचे बंद
ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। फेड की बैठक से दुनियाभर के बाजार पहले दबाव में दिख रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ 500अंक टूटा है। वहीं, आज एशियाई बाजार भी गिरावट पर खुले हैं। एसजीएक्स निफ्टी भी कमजोर नजर आ रहा है। 2 दिन में डाओ 1000 अंकों से ज्यादा टूटा है। जबकि एसएंडपी इंडेक्स 2018 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। टेक शेयरों की पिटाई के बाद नैस्डैक भी 2.27 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है। इस महीने डाओ 7.8 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.6 फीसदी फिसला है।1931 की मंदी के बाद दिसंबर का महीना सबसे खराब हो सकता है।
एशियाई बाजार लाल निशान पर
आज के कारोबार में सभी अहम एशियाई बाजार लाल निशान में नजर आ रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई 264.22 अंक यानि 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 21242.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 44 अंक यानि करीब 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 26043.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10879.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.06 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 50 अंको यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 9738.45 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।