चाइना ओपन: सिंधू और श्रीकांत हारे, भारतीय चुनौती समाप्त

चाइना ओपन: सिंधू और श्रीकांत हारे, भारतीय चुनौती समाप्त

फुजहोऊ
तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय स्टार पीवी सिंधू, पांचवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत तथा सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को यहां चाइना ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती निराशाजनक रूप से समाप्त हो गयी। सिंधू को चीन की ही बिंगजियाओ ने एक घंटे नौ मिनट में 21-17 17-21 21-15 से हरा कर अंतिम चार में स्थान बनाया जबकि श्रीकांत को चौथी सीड ताइपे के चोऊ तिएन चेन ने 35 मिनट में 21-14 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व में तीसरी रैंकिंग की सिंधू और आठवीं वरीय बिंगजियाओ के बीच महिला एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन अंतत: भारतीय खिलाड़ी को अपनी गलतियों का नुकसान उठाना पड़ गया।

सिंधू की बिंगजियाओ के खिलाफ करियर के 13वें मैच में यह छठी हार है और उनका करियर रिकार्ड चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 5-8 हो गया है। वर्ष 2018 में सिंधू को बिंगजियाओ के हाथों तीसरी बार हार झेलनी पड़ी है। इस वर्ष इंडोनेशिया ओपन और फ्रेंच ओपन में भी सिंधू चीनी खिलाड़ी की चुनौती को पार नहीं कर सकी थीं। विश्व में सातवीं रैंक बिंगजियाओ ने अपने से उच्च वरीय सिंधू के खिलाफ अच्छी शुरूआत करते हुये पहला गेम 21-17 से जीता लेकिन एशियाई खेलों की रजत विजेता सिंधू ने दूसरे गेम को इसी अंतर से जीतकर वापसी कर ली। सिंधू ने 5-5 की बराबरी के बाद बिंगजियाओ के खिलाफ 10-6, 20-15 की बढ़त बनाई। हालांकि घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन करते हुये चीनी खिलाड़ी ने फिर निर्णायक गेम में शुरूआत से बढ़त बनाई और 7-5 के बाद 12-6 की मजबूत बढ़त बनाई। चीनी खिलाड़ी ने लगातार अंक लिये और 15-8, 16-12 से बढ़त बनायी लेकिन सिंधू ने वापसी करते हुए स्कोर 15-16 कर दिया। 

संघर्ष नजदीकी हो चुका था लेकिन फिर सिंधू ने कई गलतियां कीं जिसका फायदा उठाकर चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेते हुए 21-15 से गेम और मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बिंगजियाओ के स्मैश दमदार रहे जबकि सिंधू ने बेसलाइन कॉल में कई गलतियां कीं जिससे अंक उनके खिलाफ गए। पुरुष क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत चौथी सीड ताइपे के चोऊ तिएन चेन के सामने Þखास चुनौती नहीं पेश कर सके  और लगातार गेमों में पराजित हो गए। विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर के श्रीकांत का तीसरी रैंकिंग के चेन के खिलाफ 1-3 का रिकार्ड हो गया है। पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेन्द्रा सेतियावान ने 42 मिनट में 21-11 16-21 21-12 से हरा दिया और टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती अंतिम आठ में समाप्त हो गयी।