चैंपियनशिप से पहले तीन भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

चैंपियनशिप से पहले तीन भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

लंदन
 बुधवार से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप शुरू हो रही है। इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि तीन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।  इसके अलावा भारतीय सपोर्ट स्टाफ का भी एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजन पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

भारतीय टीम के कोच मथियास बो ने कहा कि हमारे तीन खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह बहुत निराश करने वाला है और मैं आश्चर्यचकित हूं कि यह कैसे हुआ, क्योंकि हम ज्यूरिख में स्विस ओपन के शुरू होने से दो सप्ताह पहले से ही आइसोलेशन में थे। 14 दिन में पांच बार हमारे टेस्ट हुए और सभी निगेटिव आए। हम लोग सिर्फ एक-दूसरे से ही मिल रहे थे ऐसे में रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ सकती है।

अभी खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं। भारतीय बैडमिंटन जोड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की कोविड रिपोर्ट भी अधूरी आई है। साइना अपनी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं। पारुपल्ली ने ट्वीट किया कि किस तरह की टेस्टिंग हो रही है। 31 घंटे पहले भी अधूरी रिपोर्ट मिल रही है। बुधवार से मैच शुरू हो रहे हैं।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अब तक पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। कोई अभ्यास और जिम नहीं हो सका है। साइना के साथ जनवरी में थाइलैंड में भी ऐसे ही हुआ था जब उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन जांच के बाद वह रिपोर्ट गलत आई थी और उन्हें खेलने का मौका मिला था।