जानिए कौन सा तेल है खास आपके बालों के लिए

जानिए कौन सा तेल है खास आपके बालों के लिए

बचपन से हमारी मां, दादी या नानी हमें बालों में तेल लगाने के लिए कहते आए हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते गए हमें यह बीते जमाने की बात लगने लगी, पर दरअसल ऐसा है नहीं। आज वैज्ञानिक भी बालों में तेल लगाने के फायदों का जिक्र करने लगे हैं। पर यह जानना ज्‍यादा जरूरी है कि आपके बालों के हिसाब से कौन सा तेल आपके लिए ज्‍यादा फायदेमंद है।

जब हम अपने सिर में तेल की मालिश करते हैं तो तेल हमारे सिर की त्‍वचा में अंदर तक जाता है। इससे तेल हमारे बालों की जड़ों तक पहुंचता है और जड़ से अंतिम सिरे तक बालों को पोषण मिलता है। मालिश से हमारे सिर में खून का संचार बढ़ता है जिससे बाल मजबूत होते हैं। अब आइए जानते हैं कि अलग-अलग किस्‍म के बालों के लिए कौन सा तेल बेहतर है:

हल्‍के बालों के लिए वर्जिन कोकोनट ऑइल
जिन लोगों के बाल हल्‍के होते हैं उन्‍हें ऐसे तेल की जरूरत होती है जो ज्‍यादा चिपचिपा और भारी न हो, क्‍योंकि ऐसा तेल लगाने से हल्‍के बाल आपस में चिपक जाते हैं। इसलिए हल्‍के बालों के लिए वर्जिन कोकोनट ऑइल या रोजमैरी ऑइल अच्‍छा माना जाता है। यह हल्‍का है साथ ही चिपचिपा भी नहीं है इससे यह आपके बालों को बिना आपस में चिपकाए उन्‍हें पूरा पोषण देता है।

मोटे बालों के लिए ऑलिव ऑइल
ऑलिव ऑइल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और ओमेगा-3 फैटी एसिड मोटे बालों में चमक लाते हैं और उन्‍हें और भारी बनाकर आपका लुक नहीं खराब करते।

घुंघराले बालों के लिए बादाम तेल
बादाम के तेल में विटमिन ए, बी और ई बहुत अधिक मात्रा में होते हैं इसलिए ये आपके घुंघराले बालों के लिए एक दम परफेक्‍ट है। यह दोमुंहे बालों की समस्‍या को दूर करता है, ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, बालों में चमक लाता है।

बेजान बालों के लिए अनार के बीजों का तेल
अनार के बीजों में ट्राइकोसैनिक एसिड होता है जो बेजान बालों में नई चमक और लचीलापन लाता है। इसे लगातार लगाने से बाल चमकदार और स्‍वस्‍थ बनते हैं।