जानें रजनीकांत ने किस बॉलीवुड एक्टर से सीखी सिगरेट फ्ल‍िप स्टाइल

जानें रजनीकांत ने किस बॉलीवुड एक्टर से सीखी सिगरेट फ्ल‍िप स्टाइल

            
रजनीकांत अपनी खास अदाओं के दम पर अपने फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. वे कई फिल्मों में अपनी सिग्नेचर सिगरेट फ्ल‍िप स्टाइल में दिखे हैं. लेकिन ये उनकी खुद की स्टाइल नहीं है, बल्क‍ि इसे उन्होंने किसी से सीखी है.

हाल ही में आई फिल्म 2.0 में भी रजनी चिट्टी के किरदार में अपनी इस खास स्टाइल में दिखे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा और डिप्टी एडिटर अमरनाथ के मेनन को दिए खास इंटरव्यू में रजनीकांत ने बताया कि उनकी ये स्टाइल शत्रुघ्न सिन्हा से प्रेरित है.

रजनीकांत ने बताया- जब मैं अपनी इस सिगरेट स्टाइल पर काम कर रहा था, तब बेंगलुरू में था. मुझसे पहले शत्रुघ्न सिन्हा इसे अपनी एक हिंदी फिल्म में कर चुके थे. वहीं से मैंने इसे सीखा और इम्प्रोवाइज किया.

बता दें कि इस स्टाइल में रजनी अपनी सिगरेट हवा में उछाल देते हैं और वापस होठों में फंसा लेते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने घंटों मिरर के आगे खड़े होकर प्रैक्ट‍िस की.

रजनीकांत की 2.0 ने बताए रिकॉर्ड

रजनीकांत की फिल्म 2.0 हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म की कमाई को लेकर भारतीय बॉक्स ऑफिस के रुझान आने लगे हैं. इनके मुताबिक फिल्म ने कई शहरों में पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड बना दिए. भारत के अलावा ओवरसीज के भी आंकड़े सामने आने लगे हैं.

ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की है. एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है.