टाटा ओपन: टॉप सीड बोपन्ना-शरण का मुकाबला अलबोट-जजीरी से
पुणे
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण का टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में राडु अलबोट और मालेक जज़ीरी से मुकाबला होगा। टाटा ओपन का शनिवार को ड्रा मिकाला गया। टूर्नामेंट 31 दिसम्बर से पांच जनवरी तक खेला जाना है। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर मौजूद प्रजनेश गुणेश्वरन का पहले दौर में सामना अमेरिका के माइकल ममोह से होगा। गत चैंपियन जाइल्स साइमन और शीर्ष वरीय केविन एंडरसन को पहले राउंड में बाई मिली है। गुणेश्वरन और ममोह एक ही अकादमी (एलेग्जेंडर वास्के टेनिस यूनिवर्सिटी) में ट्रेनिंग करते हैं और यहां उनका पहले दौर में ही आमना सामना हो रहा है। मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काढ़े का पहले राउंड में विश्व में 94वें नंबर के खिलाड़ी लास्लो जेरे से मुकाबला होगा। जेरे पिछले वर्ष टाटा ओपन के राउंड 16 में पहुंचे थे।
वाइल्ड कार्डधारी रामकुमार रामनाथन के सामने 97वीं रैंकिंग के मार्सेल ग्रेनोलर्स की चुनौती होगी। पुरुष युगल में वेटरन लिएंडर पेस मेक्सिको के एम रेयेस वारेला के साथ खेलेंगे और उनके सामने स्पेन के डी मारेरो और चिली के एच पोडलिप्निक कैस्टिलो होंगे।अन्य भारतीयों में एन बालाजी और अर्जुन काढ़े तथा पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन भी पुरुष युगल में उतरेंगे।