टाटा हेक्सा को रिप्लेस करेगी 7 सीट वाली बजार्ड एसयूवी

टाटा हेक्सा को रिप्लेस करेगी 7 सीट वाली बजार्ड एसयूवी

 
नई दिल्ली

टाटा मोटर्स की आने वाली एसयूवी Buzzard देश की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। यह टाटा हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। कंपनी ने इसे इस साल हुए जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। बजार्ड इस साल के अंत या साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च होगी और कंपनी की हेक्सा एसयूवी को रिप्लेस करेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा मोटर्स भारत में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले टाटा हेक्सा को बंद करने की योजना बना रहा है। 
 
हैरियर एसयूवी की तरह टाटा बजार्ड भी लैंड रोवर के D8 प्लैटफॉर्म पर बनाई जाएगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी में भी हुआ है। बजार्ड एसयूवी में हैरियर में दिया गया 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन होगा, जो हैरियर से ज्यादा पावरफुल और बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और ह्यूंदै से लिया गया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 
 
वहीं, हेक्सा की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने इसे जनवरी 2017 में लॉन्च किया था। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन है। कंपनी ने फैसला किया है कि बीएस6 वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन सिर्फ कमर्शल वीइकल्स में दिया जाएगा। 

कंपनी का मानना है कि कमर्शल वीइकल्स की तुलना में पैसेंजर वीइकल्स के लिए बीएस6 इंजन की एमिशन लिमिट ज्यादा सख्त है। इस वजह से कमर्शल वीइकल्स के लिए एक इंजन को अपेक्षाकृत कम निवेश करके अपग्रेड किया जा सकता है। इससे बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के बाद भी गाड़ियों के दाम नियंत्रित रहेंगे। 

कीमत 
टाटा हेक्सा की कीमत 13.26 लाख से 18.64 लाख रुपये के बीच है। टाटा बजार्ड की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इसकी कीमत 16 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है, यानी नई एसयूवी टाटा हेक्सा से प्रीमियम कीमत में आएगी। 

टियागो और टिगोर में नहीं मिलेगा डीजल इंजन
टाटा अपने इंजन पोर्टफोलियो को बीएस6 में अपग्रेड कर रहा है। इसके चलते कंपनी टियागो और टिगोर कारों में दिया गया 1.05-लीटर 3-सिलिंडर डीजल इंजन को बंद कर देगी। कंपनी का मानना है कि इस छोटे डीजल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने की लागत ज्यादा आएगी, जो फायदे का सौदा नहीं होगा।