ठंड में अपनाएं ये स्टाइल टिप्स
आप सोच रही हैं कि ठंड के मौसम में आपके ग्लैमर और स्टाइल में कमी आएगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब ठंड के मौसम में भी आप ड्रेस और स्टाइल में कई तरह के प्रयोग कर सकती हैं। इस विंटग सीजन में अपने वॉर्डरोब में कुछ नई चीजें अपडेट करें और अपने स्टाइल स्टेटमेंट से बनाएं सबको दीवाना।
लॉन्ग जैकेट और वुलन ड्रेस है अच्छा ऑप्शन
जींस और ट्राउजर पर लंबा जैकेट बहुत अच्छा लगता है। आज कल मार्कट में अच्छी डिजाइन वाली कई सारी वुलन ड्रेसेज हैं और उनके साथ भी आप इसे ट्राइ कर सकते हैं। लॉन्ग जैकेट को साड़ी या सूट के साथ भी पहना जा सकता है। अगर आपको हाई हील्स पहनती हैं तो लॉन्ग जैकेट के साथ हाई हील्स या हील्स वाले बूट्स भी पहन सकते हैं।
स्कॉर्फ और स्टोल करें शामिल
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्कॉर्फ और कैप तो पहने ही जाते हैं, लेकिन अब यह स्टाइल स्टेटमेंट भी है। अपने लिए कुछ मल्टीकलर, ब्लैक और वाइट जैसे कलर के स्टोल और कैप को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। शॉल का हमेशा ही फैशन रहता है, शॉल प्लेन सूट या साड़ी के ऊपर काफी अच्छा लगता है
लॉन्ग शू और अच्छे जूते दिलाएंगे डिफरेंट लुक
शू और जूतों का चुनाव स्टाइल स्टेटमेंट के लिए ध्यान रखना जरूरी है। जीन्स और वुलन स्कर्ट के साथ लॉन्ग बूट्स काफी अच्छे लगते हैं। जूतों का चयन करते वक्त स्टाइल और पसंद के साथ अपने कंफर्ट का जरूर ध्यान रखें।