दिलहारा लोकुहेटिगे आईसीसी आचार संहिता तोड़ने के दोषी
दुबई
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिगे को स्वतंत्र पंचाट की सुनवाई के बाद आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता (ICC Anti Corruption Code) के अंतर्गत तीन नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया गया है। लोकुहेटिगे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संस्था के अंतर्गत नवंबर 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में 2017 में हुए टी20 टूर्नमेंट के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे।
श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। लोकुहेटिगे पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईसीसी की ओर से ईसीबी की टी10 लीग में भागीदारी के लिए भ्रष्टाचार रोधी संस्था के तीन नियमों के उल्लघंन के भी आरोप लगे थे। इस मामले की कार्रवाई चल रही है।

bhavtarini.com@gmail.com 
