नहीं करेंगे 'बत्ती गुल मीटर चालू' की प्रमोशन

मुंबई
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर को बेटे जैन को जन्म दिया है। वहीं पूरे परिवार के साथ मीशा भी अपने छोटे भाई को लेने अस्पताल पहुंची थी।

हाल ही में अब शाहिद ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। शेयर किए हुए पोस्ट में शाहिद ने मीशा के बीमार होने की खबर दी है। दरअसल, अस्पताल की भागदौड़ के बीच मीशा बीमार हो गई हैं।

फिलहाल शाहिद ने अपना पूरा समय अपने परिवार को दे दिया है। खबरों के मुताबिक अपनी बेटी की सेहत को लेकर परेशान शाहिद ने फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रमोशन को भी रोक दिया है।

बता दें कि शाहिद अक्सर पूरी कोशिश करते हैं कि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके रखें।