नेहा कक्‍कड़ के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं प्रियांक

नेहा कक्‍कड़ के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं प्रियांक

पूर्व बिग बॉस कंटेस्‍टेंट प्रियांक शर्मा जल्‍द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इससे पहले वह 'कुछ कुछ' नाम के म्‍यूजिक विडियो में नजर आ रहे हैं। विडियो में नेहा कक्‍कड़, अंकिता शर्मा और टोनी कक्‍कड़ के साथ प्रियांक, हाई स्‍कूल स्‍टूडेंट्स के रूप में दिख रहे हैं।

इस गाने को सिंगर टोनी कक्‍कड़ ने आवाज दी है। इस रोमांटिक सॉन्‍ग विडियो को कुछ दिनों पहले ही शूट किया गया था। नेहा के ऑपोजिट प्रियांक तो अंकिता के ऑपोजिट टोनी हैं। प्रियांक ने विडियो का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, '2019 का वैंलंटाइंस ऐंथम।' इसके साथ उन्‍होंने विडियो से जुड़े कई लोगों को टैग किया।

विडियो में टीचर क्‍लास में पढ़ाने में बिजी हैं और नेहा के साथ प्रियांक फ्लर्ट करते दिख रहे हैं। विडियो में प्रियांक की डांसिंग स्‍किल्‍स नजर आ रही है। बता दें, वह एक ट्रेन्‍ड डांसर हैं।

प्रियांक ने अपने बयान में कहा, 'मैं खुश हूं कि मैं टोनी और नेहा के साथ इस प्रॉजेक्‍ट का हिस्‍सा हूं। लोगों के पास इस गाने के विडियो में देखने के लिए काफी कुछ है।'