पटना में हादसे का शिकार हुई पुलिस पेट्रोलिंग टीम, एक जवान की मौत कई की हालत गंभीर
पटना
राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में एक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. हादसा शाहपुर में हुआ जहां शाहपुर थाना का गश्ती गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में जहां एक जवान की मौत हो गई वहीं उसके साथ छह साथी जवान भी घायल हो गये. दुर्घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर मठ के पास घटी.
इस हादसे में रोहतास जिला के रहनेवाले श्रीमन नारायण सिंह नाम के होमगार्ड जवान की मौत हो गई वहीं हादसे में गाड़ी पर सवार अन्य जवान रामदेव मेहता, धर्मदेव राय, जयप्रकाश राम, अवधेश सिंह और एसआई अनिल कुमार सिंह के साथ भरत कुमार नाम का ड्राइवर जख्मी हो गया है. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल दानापुर में जारी है.
यह घटना सुबह लगभग साढ़े तीन बजे की है जब पुलिस की टीम पेट्रोलिंग से लौट रही थी. दानापुर अस्पताल में हड़ताल होने की वजह से घायल जवानों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी भी घायल जवानों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.