पनामा केस में शरीफ जेल गए, रमन सिंह के बेटे पर एक्शन नहीं: राहुल 

पनामा केस में शरीफ जेल गए, रमन सिंह के बेटे पर एक्शन नहीं: राहुल 

रायपुर         
छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांकेर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां सीधे तौर मुख्यमंत्री रमन सिंह को भ्रष्टाचारी बताया.

राहुल गांधी ने पनामा केस में रमन सिंह के बेटे के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि जिस केस में पाकिस्तान जैसे देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल हो जाती है, उस केस में सीएम रमन सिंह के बेटे का नाम आने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि यदि सीएम करप्शन के आरोपों पर जवाब नहीं देना चाहते हैं तो उन्हें छत्तीसगढ़ के लोगों को बताना चाहिए कि पनामा पेपर्स में नाम आने पर उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

राहुल गांधी ने पीडीएस स्कैम की भी चर्चा की और कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का 36 हजार करोड़ रुपया लूटा गया. राहुल ने कहा, "डायरी मिली, डायरी में लिखा था, सीएम मैडम को पैसा किया, डॉक्टर साहब को पैसा दिया, मैं रमन सिंह जी से पूछता हूं ये सीएम मैडम कौन हैं, ये डॉक्टर साहब कौन हैं जिनका नाम इस केस में आया था."

इसके अलावा राहुल ने यहां किसानों की बात भी की. उन्होंने वादा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.