पहनी टीम की जर्सी, लिया हाथ में बल्ला, वाइफ और बेटी के साथ डांस करने लगे डेविड वॉर्नर

पहनी टीम की जर्सी, लिया हाथ में बल्ला, वाइफ और बेटी के साथ डांस करने लगे डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली 
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के 'शीला की जवानी' डांस तो आपने देखा ही होगा। नहीं देखा है तो उनके इस नए डांस का देख लीजिए। विस्फोटक ओपनर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ बेटी और वाइफ भी डांस करते दिख रही हैं। बता दें कि वॉर्नर हाल ही में टिकटॉक पर आए थे और जल्द ही वहां छा गए। 

क्रिकेट ड्रेस में दिखे डेविड वॉर्नर 
कंगारू बल्लेबाज ने इस वीडियो के लिए खास तैयारी की। वह शायद टीम की ऑफिशल जर्सी को मिस कर रहे थे उसे भी उन्होंने पहनी। पैडअप हुए और हेल्मेट लगाया और चल पड़े बैटिंग करने। वीडियो में वह बल्ले के साथ डांस करते दिखे। वॉर्नर की पत्नी केंडिस और बेटी भी वीडियो में हैं। उनका साथ उनी सबसे छोटी बेटी भी दे रही थी। 

 

View this post on Instagram

#SATURDAYVIBES @candywarner1

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Apr 24, 2020 at 5:12pm PDT

 

उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर 'शीला की जवानी' वीडियो में कटरीना कैफ का सिग्नेचर मूव्स करते दिखे थे। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। क्रिकेटरों की बात करें तो युजवेंद्र चहल, इरफान पठान और यूसुफ पटान भी टिकटॉक वीडियो बनाते हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से क्रिकेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। इसकी वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।