पॉर्न साइट्स पर डाला घर का पता, सदमे में परिवार

पॉर्न साइट्स पर डाला घर का पता, सदमे में परिवार

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के जादवपुर में साइबर अपराध का एक घिनौना मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने फेक प्रोफाइल और फोटो के जरिए पॉर्न साइट्स पर एक परिवार का पता डाल दिया। इतना ही नहीं सेक्स चैट ग्रुप्स में परिवार की महिलाओं के फोन नंबर की जानकारी दे दी। अब लगातार आ रहे अश्लील संदेश और वॉट्सऐप कॉल से परिवार सदमे में है। यही नहीं अब लोग इनके घर तक पहुंचकर परेशान करने लगे हैं। परिवार को शक है कि किसी करीबी ने ही बदनाम करने के लिए ऐसा किया है। फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

   
परिवार की एक महिला ने बताया, 'अक्टूबर के पहले हफ्ते में किसी ने फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर हमारे घर का पता अपलोड कर दिया। इसके बाद अलग-अलग सेक्स चैट ग्रुप्स में उन्होंने परिवार के फोन नंबर डाल दिए। 3 अक्टूबर से मुझे चैट में अश्लील संदेश भेजे जाने लगे। कुछ लोगों ने वॉट्सऐप पर कॉल करना शुरू कर दिया। इसके बाद हमने पुलिस में शिकायत करने का निर्णय लिया।'

40 वर्षीय महिला ने बताया कि लगातार फोन कॉल्स के बाद लोग उनके घर तक पहुंचने लगे और डोर बेल बजाने लगे। उन्होंने बताया कि वॉट्सऐप संदेश, कॉल्स और लगातार बजते डोर बेल से परेशान होकर हमने सीसीटीवी कैमरा लगाया। यहां तक कि हमने दरवाजे पर तीन भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी और बंगला) में लिखे पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया पर परिवार के बारे में दी गई इस गलत जानकारी का खंडन भी किया। इसके बावजूद हम लोगों को नहीं रोक पाए।

'यह गंभीर साइबर अपराध'
मामले की जांच कर रहे कोलकाता साइबर सेल के एक अधिकारी ने कहा, 'जांच बेहद नाजुक मोड़ पर है। ऐसे में हम अभी इस मामले में कुछ भी खुलासा नहीं कर सकते हैं।' उधर, परिवार की मदद कर रहे साइबर एक्सपर्ट बिवास चैटर्जी ने कहा,'यह साइबर अपराध का बेहद ही गंभीर मामला है।'

'परिवार की हर जानकारी डाल देते हैं सोशल मीडिया पर'
परिवार की बहू ने बताया, 'हमने सीसीटीवी कैमरे लगाए लेकिन लोगों को नहीं रोक पाए। दरवाजे पर नोटिस बोर्ड लगाया तो उन्होंने उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर डालकर इसे परिवार का हथकंडा बता दिया। हमने घर की रंगाई करा दी तो उन्होंने इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया पर डाल दी। हम डरे हुए और बेहद सदमे में हैं।'