प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षणरत अधिकारियों ने देखा हमर छत्तीसगढ़ योजना का आवासीय परिसर
रायपुर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विभिन्न विभागों के 31 अधिकारियों ने आज दोपहर हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अध्ययन भ्रमण पर राजधानी आने वाले जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के आवास, भोजन, पंजीयन एवं प्रशिक्षण के लिए यहां अटल नगर के उपरवारा स्थित आवासीय परिसर होटल प्रबंधन संस्थान में की गई व्यवस्थाओं को देखा। हमर छत्तीसगढ़ योजना के प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश अग्रवाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रदेश के इन नवनियुक्त अधिकारियों ने आवासीय परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने यहां होलोग्राफिक थिएटर में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का संदेश ‘रमन की बात हमर मन के साथ’ भी देखा-सुना। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ यह अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में 40 दिनों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं। इन अधिकारियों में विभिन्न जिलों में पदस्थ नगर एवं ग्राम निवेश, उद्यानिकी, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक, भौतिकी एवं खनिकर्म विभाग के सहायक भौमिकीविद्, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के सहायक अभियंता एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य शामिल हैं।

bhavtarini.com@gmail.com 
