श्रीकांत वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंचे
नई दिल्ली
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत यहां गुरुवार को विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्लयूएफ) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की एकल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले श्रीकांत दो स्थान उठकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
श्रीकांत ने अप्रैल में कुछ दिनों के लिए पहले स्थान पर भी कब्जा किया था, फिर वह पांचवें पायदान पर लुढ़क गए थे। भारत के एच.एस. प्रणॉय भी दो स्थान आगे बढ़ने के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन पहले जबकि दक्षिण कोरिया के सोन वान हो दूसरे नंबर पर हैं। श्रीकांत के 74,135 अंक हैं जबकि सोन के 74,670 और विक्टर के 77,570 अंक हैं।
महिलाओं की एकल स्पर्धा में पी.वी सिंधु तीसरे पायदान पर हैं जबकि साइना नेहवाल दो स्थान ऊपर उठकर शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं।