प्रिटिंग प्रेसों से प्रतिबंधित फ्लैक्स एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रचार सामग्री जब्त

कोरबा 
 
विधानसभा निर्वाचन 2018  अंतर्गत आज जिला मीडिया प्रमाणन एवं मानिटरिंग कमेटी द्वारा शहर के लगभग अलग अलग प्रिंटिंग पे्रसों का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक के निर्देश पर निरीक्षण में प्रिंटिंग प्रेस से प्रतिबंधित फ्लैक्स एवं बिना मुद्रक व प्रकाशक, संख्या लिखी राजनीतिक पार्टियों की प्रचार सामग्रियां जब्त की गई है।

चुनाव प्रचार सामग्री के मुद्रण हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी प्रिंंिटंग प्रेस संचालकों को आचार संहिता लागू होने के पूर्व एवं बाद में बैठक आयोजित कर दी गई थी। एमसीएमसी समिति द्वारा निरीक्षण कर पे्रस संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा, निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, किसी प्रकार से उल्लंघन किये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आज मीडिया प्रमाणन और मानिटरिंग कमेटी की नोडल अधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, डिप्टी कलेक्टर, सदस्य सचिव जितेंद्र नागेश, उप संचालक जनसंपर्क, सहित अन्य सदस्यों द्वारा प्रिटिंग पे्रस संचालित करने वाले अभिषेक प्रिंटर्स, साई फ्लेक्स प्रिंटर्स, सुविधा केन्द्र, आर के ग्राफिक्स, राकेश इण्डस्ट्रीज एंड प्रिंटर्स सीतामढ़ी रोड, सहित अन्य सेंटरों में पहुंचकर यहां छपाई की जा रही सामग्रियों आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अभिषेक प्रिंटर्स संचालक मुकेश अग्रवाल,होटल आकाश के बाजू में टीपी नगर कोरबा में निरीक्षण के दौरान फुल साईज डेमी पेपर में फूलसिंह राठिया को क्रमांक 5 हल चलाता हुआ किसान छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें लिखा नकली मतपत्र पांच हजार से अधिक, जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ जे अजित जोगी का विजिटिंग कार्ड ढाई हजार से अधिक, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से प्रतिबंधित प्लास्टिक कोटेड फ्लैक्स 10 रोल जब्त किया गया।  उक्त सामग्री में प्रकाशक, मुद्रक की घोषणा तथा प्रचार-प्रसार सामग्री में प्रकाशक, मुद्रक का नाम एवं संख्या का उल्लेख नहीं था। इसी तरह सांई फ्लैक्स संचालक घनश्याम सिंघल ट्रांसपोर्ट नगर में एनजीटी द्वारा प्रतिबंधित फ्लैक्स 54 रोल, सुविधा केंद्र ट्रांसपोर्टनगर संचालक मो. इमरान से एनजीटी द्वारा प्रतिबंधित 15 रोल फ्लैक्स जप्त किया गया। आर के ग्राफिक्स ट्रांसपोर्टनगर से भी एनजीटी से प्रतिबंधित सात रोल फ्लैक्स जब्त किया गया। सभी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।