मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल की पहली प्रेस कॉंफ्रेंस
रायपुर
छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद भूपेश बघेल ने सोमवार को पहली प्रेस कॉंफ्रेंस ली. नया रायपुर अटल नगर स्थित संवाद कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन किया गया है. इसमें भूपेश बघेल मीडिया को तमाम बिन्दुओं पर जानकारी दी. नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार की शाम करीब 6:26 बजे को प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया. राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्याक्रम का आयोजन किया गया.
किसानों द्वारा सोसायटियों से लिए कर्ज माफ किए जाएंगे, लेकिन प्राइवेट बैंक से लिए कर्ज के लिए कमेटी गठित की जाएगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इसपर आगे निर्णय लिया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि फिजुल खर्ची पर रोक लगाएंगे. मेरी कोशिश होगी कि पत्रकारों को प्रताड़ना न हो. नक्सल हिंसा पर भूपेश बघेल ने कहा कि गोली से इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता.
भूपेश बघेल ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में झीरम नक्सल हिंसा मामले में एसआईटी गठित की गई है. इसके अलावा किसानों का कर्ज माफी और धान खरीदी का मूल्य 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का निर्णय भी लिया गया है. भूपेश बघेल ने कहा कि भ्रष्टाचारी अफसरों पर कार्रवाई होगी, लेकिन किसी पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की जाएगी.
भूपेश बघेल ने कहा कि हमने वादे के मुताबिक किसानों की कर्ज माफी और किसानों का धान 25 सौ रुपये प्रति क्वींटल के मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा झीरम कांड में एसआईटी गठन का फैसला लिया गया है. पहली कैबिनेट में ये तीन फैसले लिए गए है. 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों के कर्ज माफ किया जाएगा.