फीफा विश्व कप: सुपर स्टार सुआरेज के सामने 'वंडर बॉय' एमबापे का चैलेंज
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/3-6.jpg)
निजनी नोवगोरोद
रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के पहले क्वॉर्टर फाइनल में आज (शुक्रवार) निगाहें फ्रांस की नई सनसनी किलियान एमबापे पर होंगी। उनके सामने उरुग्वे के सुपर स्टार लुईस सुआरेज की बटालियन होगी। उरुग्वे का डिफेंस बेहद मजबूत है और उसके सामने फ्रेंच फॉरवर्ड लाइन को रोकने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। उरुग्वे के खिलाफ अब तक एक ही गोल हुआ है।
'वंडर बॉय' के नाम से इस वर्ल्ड कप में मशहूर हुए युवा फुटबॉलर एमबापे अपनी फुर्ती और ताकतवर शॉट्स की बदौलत अर्जेंटीना के खिलाफ दो बेहतरीन गोल दाग चुके हैं। इस अहम मुकाबले से पहले उरुग्वे अपने प्रमुख फॉरवर्ड एडिनसन कवानी की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं जो टूर्नमेंट में तीन गोल दाग चुके हैं।
मुसलेरा और डिफेंस
यह मुकाबला उरूग्वे के डिफेंस और एमबापे की रफ्तार के बीच माना जा रहा है। कप्तान गोडिन,कासेरेस, हिमिनेज और लाक्साल्ट ने उरुग्वे की डिफेंस लाइन को अभेद्य किले की तरह बना दिया है। ग्रुप स्टेज में तो कोई भी टीम उरुग्वे के खिलाफ गोल नहीं कर सकी। प्री क्वॉर्टर फाइनल में पुर्तगाल के पेपे ने उरुग्वे के खिलाफ एक गोल किया जो इस टीम के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप में 324 मिनट बाद किया गया पहला गोल था।
ट्रेनिंग करते सुआरेज
उरुग्वे के मजबूत डिफेंस के पीछे गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा का भी हाथ है जिन्होंने उरुग्वे के गोलपोस्ट पर हुए 12 में से 11 हमलों को नाकाम किया है। वहीं फ्रांस की टीम चार गोल गंवा चुकी है। उरुग्वे के अनुभवी डिफेंडर कुल मिलाकर 300 से ज्यादा इंटरनैशनल मैचों का अनुभव रखते हैं। लिहाजा एमबापे के लिए राह उतनी आसान नहीं होगी जितनी अर्जेंटीना के खिलाफ थी।
कवानी की चोट चिंता
उरुग्वे के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके स्ट्राइकर एडिंसन कवानी का चोटिल होना है। भले ही फ्रांस टीम ने टूर्नमेंट में चार गोल खाए हैं लेकिन उसके डिफेंडर्स ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को खुलकर खेलने नहीं दिया।
आंकड़े उरुग्वे के पक्ष में
उरुग्वे 4 बार वर्ल्ड कप का क्वॉर्टर फाइनल मैच खेल चुका है जिसमें से तीन बार उसने जीत दर्ज की जबकि एक बार उसे मात मिली। एकमात्र हार उसे 1966 में वेस्ट जर्मनी के हाथों 0-4 से मिली। फ्रांस और उरुग्वे के बीच 3 वर्ल्ड कप मैच हुए हैं जिसमें से एक मैच जीता है उरुग्वे ने जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। उरुग्वे ने 1966 में फ्रांस को पहले राउंड में 2-1 से हराया था
कॉम्बिनेशन
उरुग्वे 1-4-3-3
फ्रांस 1-4-3-3
स्टार वॉच
किलियान एमबापे (फ्रांस)
4 मैचों में 3 गोल दाग चुके हैं अब तक
गोलपोस्ट को 16 बार निशाना बनाया जिसमें से 6 दफा शॉट्स निशाने पर रहे
एडिनसन कवानी (उरुग्वे)
4 मैचों में 3 गोल दाग चुके हैं अब तक
गोलपोस्ट को 5 बार निशाना बनाया और पांचों दफा शॉट्स निशाने पर रहे
कमजोरी
फ्रांस - गोलकीपर ह्युगो का चिंताजनक फॉर्म, चार गोल खाए
- मिडफील्डर पोग्बा कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं
उरुग्वे
-चोटिल कवानी नहीं खेले तो फॉरवर्ड लाइन पर असर
-कवानी को रिप्लेस करने वाले दमदार फॉरवर्ड्स की कमी
मजबूती
उरुग्वे
- सबसे मजबूत डिफेंस लाइन में से एक है उरुग्वे की
- सुआरेज की क्षमता-गोल दागने और असिस्ट में माहिर
फ्रांस
- एमबापे और ग्रीजमैन की खतरनाक फॉरवर्ड जोड़ी
- किसी भी डिफेंस को भेदने की क्षमता है इस टीम में