दुबई यात्रा का तीसरा दिन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने भारत मार्ट का करेंगे भ्रमण

दुबई यात्रा का तीसरा दिन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने भारत मार्ट का करेंगे भ्रमण

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य में निवेश, नवाचार और अधोसंरचना विकास को बढ़ावा देने के लिये दुबई प्रवास पर है। यह यात्रा मध्यप्रदेश और दुबई के बीच सहयोग को सुदृढ़ और दीर्घकालिक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दूसरा दिन दुबई के प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठकों को समर्पित रहा। जिसमें एयरवेज हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग, आईटी क्षेत्र, टेक्सटाईल आदि सेक्टरों में निवेश आकर्षित करने के लिये महत्वपूर्ण दिन रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यात्रा का तीसरा दिन राज्य के एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने और लॉजिस्टिक्स हब बनाने के लिये नई दिशा प्रदान करेगा।

15 जुलाई की प्रमुख गतिविधियां

मुख्यमंत्री डॉ. यादव तीसरे दिन 15 जुलाई को दुबई की अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मिलेंगे साथ ही वे डीपी वर्ल्ड द्वारा संचालित भारत मार्ट का दौरा करेंगे, जो भारतीय एमएसएमई उत्पादों के वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन रहा है। यहां मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को जोड़ने की रणनीतियों पर विचार करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 जुलाई को ही दुबई से स्पेन की राजधानी  मेड्रिड के लिए रवाना होंगे, जहां वे मध्यप्रदेश की वैश्विक निवेश यात्रा को नए आयाम देने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार