बिजली की अधिकतम मांग 13,800 मेगावाट से अधिक -आपूर्ति सुनिश्चित
भोपाल
मध्यप्रदेश में बिजली सेक्टर के लिए नए साल का प्रथम दिन गौरवपूर्ण रहा। सुबह 9.19 बजे बिजली की मांग 13 हजार 800 मेगावाट के ऊपर पहुंच गई, जिसकी सफलतापूर्वक सप्लाई हुई। प्रदेश में कहीं कोई व्यवधान नहीं हुआ। रबी सीजन में दिसंबर में 25 दिन बिजली की मांग 13 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हुई। इस दौरान प्रदेश में 27 दिसंबर को सर्वाधिक बिजली की मांग 13 हजार 778 मेगावाट दर्ज हुई। सफलतापूर्वक इसकी सप्लाई की गई।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में इस दौरान (एक माह में) पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बिजली की अधिकतम मांग में 1,538 मेगावाट की वृद्धि हुई है। वहीं इस दौरान प्रदेश में 6,278 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई पूर्व की तुलना में अधिक की गई है। प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की मांग में वृद्धि होने का मुख्य कारण कृषि क्षेत्र में 10 घंटे सतत् व गुणवत्तापूर्ण बिजली की सप्लाई है। प्रदेश में दिसंबर में 77,165 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई प्रदेश में की गई, जबकि पिछले वर्ष दिसंबर 2017 में 70,887 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6,278 लाख यूनिट अधिक बिजली की सप्लाई की गई।