कमलनाथ सरकार की बड़ी कार्रवाई, एक हजार से ज्यादा एल्डरमैन हटाए गए
भोपाल
मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही अब पिछली सरकार में हुई नियक्तियों को निरस्त किया जा रहा है। मिगम मंडलों को भंग करने के बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग पर सरकार ने कार्रवाई की है। सरकार ने प्रदेश की नगर निगम नगर पालिका और नगर परिषदों के 1000 से ज्यादा एल्डरमैन को पद से हटा दिया है।
प्रदेश के 16 नगर निगम 98 नगर पालिका 264 नगर परिषद में शिवराज सरकार ने एल्डरमैन ओं की नियुक्ति की थी। इसके साथ ही राज्य शासन ने छिंदवाड़ा रीवा और ग्वालियर नगर निगम में पिछली सरकार के दौरान हुए कामों की जांच के भी निर्देश दिए हैं नगरीय प्रशासन ने आज उप सचिव राजीव निगम के हस्ताक्षर से जारी किए गए आदेश के तहत समय-समय पर नगरिया इकाइयों में नियुक्ति किए गए उनके पास से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गुरूवार को ही प्रदेश सरकार ने निगम, मंडलों में मनोनीत किए गए अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पदों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए थे। बताया जा रहा है सरकार इन मंडलों को खत्म भी कर सकती है।