बिहार: पुलिस की गश्ती गाड़ी पोल से टकराई, एक जवान की मौत, चार घायल

बिहार: पुलिस की गश्ती गाड़ी पोल से टकराई, एक जवान की मौत, चार घायल

पटना

बिहार के दानापुर में शाहपुर पुलिस की गश्ती गाड़ी पोल से टकरा गई. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गश्त से लौटने के दौरान मठिया पूर्ण के पास यह घटना हो गई.

अभी हाल में सुपौल में एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने पिपरा पुलिस की गश्ती टीम को पथरा के पास सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन जवान सहित एक अधिकारी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए एएसआई बजरंगी सिंह और मनीष सिंह सहित तीन जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.