RPF जवान के सिर था खून सवार, देखते ही देखते बिछा दिया 3 लाशें

RPF जवान के सिर था खून सवार, देखते ही देखते बिछा दिया 3 लाशें

 भोजपुर
      
झारखंड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सिरफिरे आरपीएफ जवान ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जवान ने तीनों गोलियों से छलनी कर दिया। घटना राज्य के भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र की है। आरपीएफ जवान ने सरकारी पिस्टल से धड़ाधड़ गोलियां दाग तीन लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

हत्यारे आरपीएफ जवान की धरपकड़ के लिए भोजपुर कई जगह छापेमारी की गई लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है। घटना के संबंध में तरारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि तरारी थाना क्षेत्र करथ निवासी विनोद कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह के पुत्र आरपीएफ जवान पवन कुमार सिंह ने अपनी सरकारी पिस्टल से  गोलियां दाग झारखंड के रामगढ़ जिले के बड़काखाना में दो लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

शनिवार की रात करीब 9 बजे वारदात को अंजाम देने के बाद से आरपीएफ जवान सरकारी पिस्टल के साथ फरार है। झारखंड पुलिस ने आरोपित जवान के पैतृक गांव करथ में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। हालांकि अभी वह हाथ नहीं लगा है।