बिहार में लू से मौतों पर गुस्से में लोग, औरंगाबाद में स्वास्थ्य मंत्री को दिखाए काले झंडे

बिहार में लू से मौतों पर गुस्से में लोग, औरंगाबाद में स्वास्थ्य मंत्री को दिखाए काले झंडे

पटना 
बिहार में जारी भीषण गर्मी और लू से हो रही मौतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. लू से औरंगाबाद में हुई 47 मौतों के बाद मंगल पांडेय जब शहर के सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा. अस्पताल के गेट पर स्वास्थ्य मंत्री को हिंदुस्तानी आवाम पार्टी (हम) की छात्र इकाई और एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

विरोध करने वाले लोगों का गुस्सा सरकार की बदइंतजामी को लेकर था, जिसकी वजह से लू से पीड़ित कई मरीजों की जिले में मौत हो गई है. गया पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यहां के एएनएमसीएच और सभी पीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य इंतजाम की व्यवस्था की जा रही है. मंगल पांडेय ने गया के एएनएमसीएच के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों से मीटिंग भी की.

मंगल पांडेय ने कहा कि मुजफ्फरपुर मे एईएस और गया एवं आसपास लू से हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पूरी सरकार संवेदनशील है. सभी मरीजों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. मंत्री के मौजूद रहने के दौरान भी 3 मरीजों की मौत हो गई. अभी तक मौत का सरकारी आंकड़ा 40 को पार कर गया है, जबकि 106 मरीजों का इलाज चल रहा है.