बीजेपी के पास न घोड़ा न व्यापार अब एमपी में कांग्रेस की सरकार: सिंधिया
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने सभी कांग्रेस विधायक और बड़े नेता पहुंच रहे हैं। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीसीसी पहुंचे। यहां उनसे जब मीडिया से हॉर्स ट्रे़डिंग पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास न घोड़ा है न व्यापार है एमपी में आगे सिर्फ कांग्रेस की सरकार है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सदन में बहुमत साबित कर देंगे। बीजेपी के पास अब हार के बाद कोई काम नहीं है वह हर संभव प्रयास कर रही है जिससे सरकार बनाने में बाधा डाल सके लेकिन वह नाकाम रहेगी। दरअसल, आज शाम पीसीसी में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा के साथ आगे विधानसभा की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।