बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 177 प्रत्याशियों का ऐलान

बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 177 प्रत्याशियों का ऐलान

भोपाल 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 177 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को तय किया गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सहित चुनाव समिति के नेता शामिल थे.

लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने इन नामों का ऐलान किया है. दिल्ली में हुई बैठक के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.

प्रत्याशियों के नाम

  • अटेर- अरविंद सिंह भदौरिया
  • लहार- रसल सिंह
  • गोहद- लाल सिंह आर्य
  • ग्वालियर, ग्रामीण -भरत सिंह कुशवाह
  • ग्वालिय - जयभान सिंह पवैया
  • ग्वालियर पूर्व - सतीश सिकरवार
  • ग्वालियर,दक्षिण नारायणसिंह कुशवाह
  • सेवढ़ा- राधेलाल बघेल
  • दतिया - नरोत्तम मिश्रा
  • करेरा(SC) राजकुमार खटीक
  • पोहरी- प्रह्लाद भारती
  • शिवपुरी- यशोधरा राजे सिंधिया
  • पिछोर - प्रीतम लोधी
  • बामोरी - बृजमोहन आज़ाद
  • गुना- गोपीलाल जाटव
  • चाचौड़ा - ममता मीणा
  • राघौगढ़ - भूपेन्द्र रघुवंशी
  • अशोकनगर - लड्डूराम कोरी
  • चंदेरी- भूपेन्द्र द्विवेदी को टिकट दिया गया है